श्री मंगळग्रह मंदिर
श्री मंगळदेव ग्रह
सुबह स्नान के उपरांत आपके देवता घरके पूजा
स्थान में यदि श्री मंगल देवता ग्रह का तांबे का यंत्र हो तो उसके सामने या श्री मंगल देवता ग्रह के फोटो या कार्ड के सामने मंत्र दोहराए ।
धरणी गर्भ संभूतं विद्युत्कान्ति समप्रभम् ।
कुमारम् शक्तिहस्तं च मंगलम् प्रणमाम्यहम् ।।
(अर्थ -:पृथ्वी के उदर से जन्म लिया हुआ, बिजली कि चमक जैसा,तेजस्वी कांती वाला, हाथ मे शक्ति (शस्त्र )धारण करने वाले कुमार श्री मंगल को प्रमाण करता हुँ ) इस मंत्र के साथ कार्ड में उल्लेखित श्री देवता ग्रह के २१ नाम, साथ ही ॐ अंगारकाय नमः । यह जाप कम से कम एक,पांच, नो,ग्यारह, एक सौ आठ, एक हजार अांठ तथा उससे भी जादा जितना संभव हो सके प्रतिदिन आवश्य करना चहिए । माता-बहने शुद्धता का पालन करें । ॐ अंगारकाय नमः । इस मंत्र का यात्रा या एकान्त में जितने अधिक बार स्मरण या जाप करोगे उससे कई गुना लाभ होता है, एैसी अनेक भक्तों को अनुभूति हुई है ।
भारत में सिर्फ दो जगह स्थित मंगळग्रह मंदिर है ।
१) अमलनेर २) कलकत्ता
लडका अगर लडकी को अनिष्ठ मंगल हो उनके लिये ।
और सभी भक्त को मंगल के दिन अभिषेक पुजा कर सकते है ।
अभिषेक देणगी आपको ३०० रुपये है ।
◆◆ श्री मंगळग्रह मंदिर ◆◆
चोपडा रोड , अमलनेर जि.जलगाव ४२५४०१
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा