भानू सप्तमी
भानु सप्तमी पर करें सूर्यपूजा
पाएं धन, वैभव और सौभाग्य
जब रविवार के दिन सप्तमी तिथि होती है तब 'भानु सप्तमी' का पर्व मनाया जाता है। भानु सप्तमी के दिन भगवान सूर्यनरायण के लिए व्रत रखते हुए उपासना करने से अत्यधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं और शास्त्रों में भानु सप्तमी के दिन किए गए जप, हवन, दान से सूर्य ग्रहण पर किए गए उपायों की तरह फल प्राप्त होते हैं।
सुर्य देव प्रत्यक्ष देवता हैं अर्थात सभी सांसरिक प्राणी इनको देख और महसूस कर सकते हैं। जो नित्य भक्ति और भाव से सूर्यनारायण को अर्ध्य देकर नमस्कार करता है, वह कभी भी दरिद्र, दुःखी और शोकग्रस्त नहीं रहता। सूर्य देव की उपासना से तेज, बल, प्रतिष्ठा, विद्या,वैभव और सौभाग्य आयु एवं नेत्रों की ज्योति की वृद्धि होती है।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा